Monday, 30 September 2013

13 साल की उम्र में विंबलडन खेलने का रिकॉर्ड

लंदन में खेले जा रहे विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का रोमांच अपने चरम पर है. 2013 के विंबलडन में जहां कुछ बड़े खिलाड़ी अपने से कम रैंकिंग के खिलाड़ियों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं तो कुछ अभी भी अपनी पोजीसन को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.
136 साल का इतिहास लिए विंबलडन विश्व का सबसे पुराना और प्रसिद्ध टेनिस टूर्नामेंट है. आइए जानते हैं विंबलडन के कुछ अहम तथ्यों के बारे में:
wimbledon 1
1. आस्ट्रिया की मिता लिमा सबसे युवा लड़की थीं जिसने 13 साल की उम्र में 1907 में पहला मुकाबला खेला. उनके इस रिकॉर्ड को आज तक किसी ने नहीं तोड़ा.

2. विंबलडन के इतिहास में सबसे छोटे खिलाड़ी गेरट्रूड होहिंग थे जिनकी हाइट चार फुट नौ इंच थी.

3. 1986 में कलर टेलीविजन के आने के बाद विंबलडन में पीले बॉल को अपनाया गया. इससे पहले सफेद बॉल का प्रयोग किया जाता था.

4. 2010 के विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के दौरान लगभग 54250 टेनिस बॉल का प्रयोग किया गया.

5. विंबलडन के इतिहास में बाएं हाथ के केवल नौ ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने खिताब अपने नाम किया.

6. अंतिम बार 1987 में विंबलडन के खिलाड़ियों ने लकड़ी के रैकेट का प्रयोग किया.

7. फ्रेड पेरी इंग्लैंड को वह अंतिम व्यक्ति थे जिन्होंने 1936 में विंबलडन का टाइटल अपने नाम किया. वह तीन बार विंबलडन चैंपियन बने.

8. यह केवल 2007 में ही था जब वीनस विलियम्स और दूसरे खिलाड़ियों की मुहिम के बाद महिला और पुरुष टेनिस खिलाड़ियों के प्राइज मनी को समान कर दिया गया.

9. विंबलडन के इतिहास में 1976 का साल सबसे गर्म था. उस समय लंदन का तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया था.

10. बोरिस बेकर ऐसे चैम्पियन थे जिन्होंने 1985 में 17 साल की उम्र में विंबलडन का एकल खिताब अपने नाम किया .

No comments:

Post a Comment