राखी ने अभिषेक को पहचान और नाम दिया है
इस बात से खफा अभिषेक कहते हैं कि उनकी अपनी एक पहचान है और टीवी दुनिया
में उन्होंने एक मुकाम हासिल किया है, उन्हें किसी के भी सहारे की जरूरत
नहीं है. वहीं दूसरी तरफ राखी ने अभिषेक के बारे में कहा कि ‘उन्हें अभिषेक
में अब कोई दिलचस्पी नहीं है वे दोनों बस अच्छे दोस्त हैं’. कोई राखी
सावंत को जाकर बताए कि अभिषेक, राखी सावंत को अच्छा दोस्त भी नहीं मानते
हैं. फिलहाल कॉमेडी सर्कस के निर्माता राज शांदिल्य की बर्थडे पार्टी में
राखी और अभिषेक को एक साथ डांस करते हुए देखा गया. अब यह दोनों ही जाने कि
कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ.
No comments:
Post a Comment