Aamir Khan in Dhoom 3 Movie
बॉलीवुड
के कुछ सूत्रों ने खबर दी है कि आमिर खान फिल्म धूम-3 में डबल रोल करते हुए
नजर आएंगे और फिल्म में आमिर को ऐसा करने का सुझाव फिल्म निर्माता आदित्य
चोपड़ा ने दिया था. आमिर खान के फिल्मी कॅरियर में वो पहली बार डबल रोल में
नजर आएंगे. धूम-3 फिल्म से जुड़े कुछ सूत्रों का कहना है कि फिल्म के
क्लाइमेक्स में लोगों को यह बात पता चलेगी कि आमिर खान का फिल्म में डबल
रोल था.
वैसे जब भी कभी आमिर खान की फिल्म बॉक्स
ऑफिस पर रिलीज होने वाली होती है तो वो अपनी फिल्म की कहानी को लेकर कुछ
खास चर्चा नहीं करते हैं क्योंकि आमिर का मानना है कि फिल्म के क्लाइमेक्स
को तब तक बरकरार रखना चाहिए जब तक कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज ना हो जाए.
लेकिन इस बार धूम-3 के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने से पहले ही फिल्म के
क्लाइमेक्स पर से पर्दा उठ चुका है. अब ऐसे में हो सकता है कि फिल्म में
दिखाए गए एक्शन के बल पर धूम-3 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो ही जाए.
No comments:
Post a Comment