Monday, 30 September 2013

अब उठ गया पर्दा ‘धूम-3′ के क्लाइमेक्स से

धूम-3 फिल्म बॉलीवुड की उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल है जिसका ट्रेलर देखने से पहले ही दर्शकों ने फिल्म सिनेमाघर में जाकर देखने का मन बना लिया था और जब आज फिल्म ‘धूम-3 का ट्रेलर लॉंन्च हो चुका है तो कुछ मशहूर फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर करोड़ो के आंकड़े पार करने की घोषणा पहले से ही कर दी है.








Aamir Khan in Dhoom 3 Movie
aamir khan profileयदि फिल्म समीक्षकों की बात पर यकीन किया जाए तो ऐसा लग रहा है कि आमिर खान के नाम पर फिल्म धूम-3 का प्रमोशन किया जा रहा है. कुछ समय पहले मीडिया में यह खबर थी कि आमिर खान फिल्म धूम-3 में पहली बार निगेटिव रोल करेंगे और अब खबर यह है कि वो इस फिल्म में निगेटिव रोल के साथ-साथ डबल रोल भी करेंगे.










बॉलीवुड के कुछ सूत्रों ने खबर दी है कि आमिर खान फिल्म धूम-3 में डबल रोल करते हुए नजर आएंगे और फिल्म में आमिर को ऐसा करने का सुझाव फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने दिया था. आमिर खान के फिल्मी कॅरियर में वो पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे. धूम-3 फिल्म से जुड़े कुछ सूत्रों का कहना है कि फिल्म के क्लाइमेक्स में लोगों को यह बात पता चलेगी कि आमिर खान का फिल्म में डबल रोल था.
वैसे जब भी कभी आमिर खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली होती है तो वो अपनी फिल्म की कहानी को लेकर कुछ खास चर्चा नहीं करते हैं क्योंकि आमिर का मानना है कि फिल्म के क्लाइमेक्स को तब तक बरकरार रखना चाहिए जब तक कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज ना हो जाए. लेकिन इस बार धूम-3 के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने से पहले ही फिल्म के क्लाइमेक्स पर से पर्दा उठ चुका है. अब ऐसे में हो सकता है कि फिल्म में दिखाए गए एक्शन के बल पर धूम-3 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो ही जाए.

No comments:

Post a Comment