Monday 30 September 2013

नहीं पसंद तो “राइट टू रिजेक्ट” बटन दबाओ

जनहित से संबंधित जो काम हमारी देश की संसद को करना चाहिए आजकल वह न्यायपालिका कर रही है. उच्चतम न्यायालय ने एक बेहद अहम फैसले में देश के मतदाताओं को यह अधिकार दे दिया है कि वे अब मतदान के दौरान सभी उम्मीदवारों को ठुकरा सकेंगे. इस अधिकार को “राइट टू रिजेक्ट” के नाम से जाना जाता है.

13 साल की उम्र में विंबलडन खेलने का रिकॉर्ड

लंदन में खेले जा रहे विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का रोमांच अपने चरम पर है. 2013 के विंबलडन में जहां कुछ बड़े खिलाड़ी अपने से कम रैंकिंग के खिलाड़ियों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं तो कुछ अभी भी अपनी पोजीसन को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं.

मोदी के चाहने वालों के लिए लॉंच हुआ एक ‘नमो स्मार्टफोन’

जो बात हम आपको बताने जा रहे हैं हो सकता है उसपर आप यकीन ना करें लेकिन यही सच है कि नरेंद्र मोदी के कुछ प्रशंसकों ने मिलकर नमो को पूरी तरह समर्पित एक स्मार्टफोन लॉंच किया है.

उसका दिल धड़कता है किसी और के लिए

सामान्यत: जब भी कभी बेवफाई करने की बात आती है तो इसमें सिर्फ पुरुष को ही दोषी ठहराया जाता है. महिलाओं को भावुक करार देने वाले लोग यह अकसर भूल जाते हैं कि भले ही महिलाएं अपने संबंधों को लेकर पुरुषों से ज्यादा गंभीर रहती हैं लेकिन वह भी एक इंसान है और गलती करने वाला भी इंसान ही होता है. ऐसे में कैसे और किस हद तक महिलाओं पर भरोसा किया जा सकता है यह बात गौर करने वाली हो सकती है.

मेरी पत्नी ने संवारे थे आमिर खान के बाल

बारह साल पहले वर्ष 2001 के अगस्त महीने में आई दिल चाहता है ने आमिर खान की लगान की तरह अनेक नई चीजें आरंभ कीं। इसमें पहली बार जोरदार तरीके से किरदारों के लुक्स पर काम किया गया। फरहान अख्तर की पत्नी अधुना ने फिल्म के चरित्रों को उनके स्वभाव के मुताबिक हेयरस्टाइल दी। इसके अलावा फिल्म के फील पर भी मेहनत की गई थी। फिल्म के पोस्टर, प्रचार और गानों से स्पष्ट हो गया कि दिल चाहता है एक युवा फिल्म है।

खुदा का शुक्र है मुझे प्यार हुआ

आप अभी जहां हैं, उसे मेहनत का फल मानती हैं या किस्मत..?



मैं तो इन दोनों के अलावा एक और चीज इसमें जोडना चाहूंगी। किस्मत और मेहनत के अलावा तीसरा हैं लगन और ये तीनों जब साथ होते हैं, तभी कोई आदमी अपनी अलग पहचान बनाता है। किसी एक के बगैर सफल होना संभव नहीं।

प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व की नई परंपरा शुरू हुई है

भारतीय राजनीति में अर्थशास्त्री से अलग डॉ. मनमोहन सिंह एक समय सोनिया गांधी के लिए तुरुप का पत्ता बनकर सामने आए थे. एक दशक पहले जब कांग्रेस के पाले में लंबे समय बाद जीत की जयकार गूंजी तो सोनिया का विदेशी मूल का होना उनकी सबसे बड़ी परेशानी बन गई.

मजेदार चुटकुले: स्पीड ब्रेकर

Majedar Chutkule in Hindi: स्पीड ब्रेकर
संता रात को साइलक लेकर कब्रिस्तान में घुस गया.
फिर दूसरी तरफ से बाहर निकल गया.

मजेदार चुटकुले: संता की दुकान

Majedar Chutkule in Hindi: अकाउंट बैलेंस
आपके अकाउंट में 2000 रुपए सक्सेसफुली रीचार्ज हो कर दिया गया है..
अभी आपका अकाउंट बैलेंस है 2050.

‘राखी सावंत से कोई प्यार नहीं कर सकता’

राखी सावंत को प्यार करना मेरी जिंदगी की सबसे भूल थी और इस गलती को कभी भी मैं अपनी जिंदगी में दोबारा नहीं करना चाहता हूं’ ऐसा राखी सावंत के पूर्व प्रेमी अभिषेक का मानना है.

अब उठ गया पर्दा ‘धूम-3′ के क्लाइमेक्स से

धूम-3 फिल्म बॉलीवुड की उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल है जिसका ट्रेलर देखने से पहले ही दर्शकों ने फिल्म सिनेमाघर में जाकर देखने का मन बना लिया था और जब आज फिल्म ‘धूम-3 का ट्रेलर लॉंन्च हो चुका है तो कुछ मशहूर फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर करोड़ो के आंकड़े पार करने की घोषणा पहले से ही कर दी है.

जरा कैट से तो पूछिए वो किसे चाहती हैं

आज तक चटपटी दुनिया की खबरों में कैट का नाम कभी रणबीर के साथ जोड़ा गया और कभी सलमान खान के साथ पर कैट से किसी ने नहीं पूछा कि वो आखिरकार किस को प्यार करती हैं ? आप सोच रहे होंगे कि आज हम अचानक से कैटरीना कैफ के पीछले दिनों की बात क्यों कर रहे हैं. दरअसल कैट ने बॉलीवुड में अपने दस साल पूरे कर लिए हैं और इसी सिलसिले में कैट से जुड़ी तमाम बातों का जिक्र करना चाहते हैं.

Saturday 28 September 2013

देशहित के खिलाफ है आजाद सोशल मीडिया ?

मुजफ्फरनगर दंगों के बाद बुलाई गई राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए सोशल मीडिया को आड़े हाथों लिया।